November 15, 2024

न्यूज नालंदा – थानेदार के प्रयास से दूर हुई खाकी की होली में परिवार से दूरी की कसक….

0

राज की रिपोर्ट – 7079013889 

त्योहारों में अपनों से दूर रहने की कसक के बाबजूद खाकी जनता की सुरक्षा के प्रति सजग रहते हैं | होली में पुलिस पदाधिकारी और जवान विधि व्यस्था की ड्यूटी रहने के कारण घर नहीं जा पाते है । पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के इस दर्द को समझते हुए बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए थाना परिसर में होली मिलन सह भोज का आयोजन  किया । स्वयं इनके साथ बैठकर  लजीज पकवानों का  स्वाद चखा और  एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगा होली की बधाई दी ।

इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि  विधि व्यवस्था को लेकर  जवानों और  पुलिस पदाधिकारियों को छुट्टी नहीं मिल पाती है। जिस कारण वे अपने परिवार के साथ होली नहीं मना पाते है । थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान जब एक दूसरे के दुख और सुख में साथ रहते हैं तो उनके लिए हमलोग ही परिवार है। उनको परिवार की कमी न महसूस हो और उनके चेहरे पर भी खुशी दिखे इसके लिए भोज का आयोजन किया गया है । पुलिस कर्मियों ने बताया कि थानेदार के इस प्रयास से परिवार से दूर रहने का कसक दूर हो गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed