न्यूज नालंदा – खादी ग्रामोद्योग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को किया जा रहा साकार, मास्क का निर्माण कर लोगों के बीच किया जा रहा है वितरण
सिटी रिपोर्टर(7079013889)कोरोना जैसे वैश्विक आपदा से निपटने के लिए खादी ग्राम उद्योग के भी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें है । नालंदा जिला खादी ग्राम उद्योग के द्वारा बुनकरों की मदद से मास्क का निर्माण और जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है । खादी ग्राम उद्योग के सचिव विनय कुमार चौधरी ने बताया कि करीब एक दर्जन बुनकरों की मदद से प्रत्येक दिन 500 मास्क और कुछ तौलिया का निर्माण किया जा रहा है । इसके बाद इसे खादी ग्राम उद्योग के काउंटरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है साथ ही गरीबों और लोगों के बीच मुफ्त में मास्क दिया जा रहा है । इसके अलावा आपदा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी मास्क उपलब्ध कराया गया है । ताकि इन्हें सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के बीच आपूर्ति किया जा सके । इस पहल से बुनकरों को रोजगार भी मिला है । हालांकि सचिव ने बताया कि अगर सरकार थोड़ी आर्थिक मदद करे तो हमलोग हर बुनकरों को रोजगार और हर गाँव के लोगों तक मास्क उपलब्ध करा सकेगें । जो कि बिना आर्थिक मदद के संभव नही है ।