• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बार बाला के ठुमके पर लहराया कट्‌टा, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Jun 6, 2022

आशीष – 7903735887 

थरथरी थाना क्षेत्र के रूपन बिगहा में बार बाला के ठुमका पर युवक द्वारा कट्‌टा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। शादी समारोह में एक युवक बार बालाओं के फुहड़ अदा पर हथियार निकाल लहराते हुए ठुमका लगा रहा था। किसी ने उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो वायरल वीडियो 5 जून की रात का है। चिकसौरा के साहबगीचा से गांव में बारात आई थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं के डांस की व्यवस्था की गई थी। स्टेज पर दो युवती डांस कर रही थी। उसी दौरान एक युवक हथियार लहरा बार बाला के साथ ठुमका लगाने लगा। कुछ ग्रामीणों ने हथियार लहराने का वीडियो बना, उसे वायरल कर दिया। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि हथियार लहराने के वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। पुलिस जांचोपरांत कार्रवाई करेगी।