• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कर्पूरी जनता दल समर्थित उम्मीदवार 13 को करायेंगे नामांकन…

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2024

राज – 7903735887 

कर्पूरी जनता दल के लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 13 मई को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। हमारी पार्टी नालंदा समेत पांच जिलों से अपना प्रत्याशी मैदान में उतार रही है।
कर्पूरी जनता दल अति पिछड़ों की पार्टी है। बिहार में अति पिछड़ों को छला जा रहा है। हमारी पार्टी अति पिछड़ों को सम्मान दिलाएगी। अति पिछड़ों को मुख्य धारा से जोड़ेगी। अब अति पिछड़ो को आगे आकर समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें मुख्य भूमिका में आना होगा।
पहली बार मैं चुनाव लड़ रहा हूं। लेकिन सामाजिक कार्य करने के दौरान राजनीतिक परिस्थितियां उजागर होती है। कागजी तौर पर बिहार में काम हो रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी काम दिख नहीं रहा है। बिहार की आबादी आज 13 करोड़ है। सबके लिए संसाधन मुहैया कराना होगा। सड़क बिजली पानी अब इससे काम नहीं होने वाला है। इससे अब ज्यादा काम करना होगा। आज के नेताओं का अस्तित्व सिर्फ यह रह गया है कि वह एक दूसरे का विरोध करते रहते हैं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप कुमार, पिंटू सिंह, अमित सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।