राज – 9334160742
बिहारशरीफ के 38 बिहार बटालियन एनसीसी के अधिकारियों एवं कैडेट्स ने कारगिल विजय दिवस को हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया। यह दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए शहीदों को पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। मुख्य अतिथि सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग को देश के प्रति समर्पित होना चाहिए और एनसीसी जैसी संस्थाएं इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी समेत अन्य अधिकारियों ने कारगिल मैदान में पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को याद किया। इस मौके पर 38 बटालियन के समादेशी अधिकारी कर्नल राजेश बिहारी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस पर शिद्दत से वीर सपूतों को याद किया गया।
इस मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर ललिंद्र तिग्गा, सूबेदार रूपेश गुरुंग, सूबेदार सत्येंद्र सिंह, सीएचएम राम बहादुर पुन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

