• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मां भगवती व हनुमान के प्राण प्रतिष्ठ के पूर्व निकाली गई कलश शोभा यात्रा…

ByReporter Pranay Raj

Mar 11, 2024

राजा – 7903735887 

शहर के सकुनत खुर्द माली टोला से बजरंगबली और माता भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 151 महिलाएं सिर पर कलश रखकर पुलपर, धनेश्वरघाट, महिषासुर नईसराय समेत शपहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जलभरी के बाद पुनः मंदिर पहुंची।
इस मौके पर अनिल मालाकार, किशोरी माली, रविराज, सोनू मालाकार, मोनू मालाकार ,चंदन कुमार, सुबोध साव और बिट्टू कुमार कुमार ने बताया कि पुरोहित के मंत्रोचार के बीच प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया जाएगा। गांव में बार बार कुछ न कुछ अपशगुन हो रहा था इसलिए मंदिर बना कर प्राण प्रतिष्ठा और कीर्तन किया जा रहा है।