November 15, 2024

न्यूज नालंदा- गाजे-बाजे के साथ शहर में निकाली गयी कलश शोभात्रा

0

सूरज – 7903735887 

भैंसासुर मोहल्ला के देवी स्थान से  गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। 251 महिलाओं ने सिर पर कलश रख नगर का भ्रमण किया। रविवार से मंदिर में दो दिवसीय अखंड कीर्तन की शुरुआत होगी। जबकि, मंगलवार को भंडारा में महाप्रसाद का वितरण होगा।

कलश शोभायात्रा के लिए बाढ़ के उमानाथ घाट से गंगाजल लाकर जलभरी की गई। देवी स्थान से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक, काली चौक, धनेश्वर घाट, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए वापस यात्रा मंदिर पहुंची। भक्ति गीतों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार, पूर्व वार्ड प्रसाद मनोज कुमार, दुलार महतो, दामोदर मिस्त्री, नागेश्वर महतो, राजेश राजा, उमेश महतो, ललन महतो, पुन्नी महतो, शैलेंद्र कुमार, अवधेश महतो आदि ने कहा कि हर साल आषाढ़ माह में मंदिर में अखंड कीर्तन होता है। धार्मिक अनुष्ठान को लेकर मोहल्ले के लोगों में काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed