November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सोहसराय सूर्य मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा, 3000 महिलाएं हुई शामिल….

0

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

घर घर गायत्री उपासना और लोगों में जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बिहारशरीफ के सोहसराय सूर्यमंदिर से पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी ।जिसमें करीब 3000 महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया |

बाजे गाजे के साथ कलश शोभा यात्रा सूर्यमंदिर से निकल कर करुणा बाग, सोहसराय, मोगल कुआँ ,आशा नगर, धोबी टोला, संगत पर देवी स्थान ,होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुँचा। शोभा यात्रा का शुभारंभ गुरु वंदना से अमरजीत प्रसाद  ,विजय सिंह, रविंद्र जी सारिका देवी ने संयुक्त रुप से कराया गया ।

मातृ सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुनील प्रसाद ने कहा कि भारत की माताएं भारत की भविष्य है। अगर आज हमारे देश की महिलाएं सादगी से रहे चिंतन उत्तम व्यवहार शुद्ध बनाए तो वे अपनी संतानों को राम, भरत, शत्रुघ्न ,कृष्ण, विवेकानंद, सीता ,झांसी की रानी ,निवेदिता जैसी बना सकती है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जल भरने के बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुँचा | इसके बाद वेदी मंडप में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की गयी । इस मौके पर तीन दिनों तक प्रवचन समेत कई तरह के संस्कार के कार्यक्रम किए जायेगें ।

इस मौके पर गायत्री परिवार के मिथिलेश कुमार विधार्थी ने कहा कि कलश हमें जल जीवन और हरियाली का संदेश देता है । कलश का जल हमे यह सीख देता है कि पानी बचाए और उसके ऊपर रखा आम का पत्ता हरियाली का संदेश देता है । दोनो चीज मनुष्य के जीवन के लिए बहुत जरूरी है । इस मौके पर उन्होंने लोगो से इस महायज्ञ में शामिल होकर सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है।

कलश शोभायात्रा में अयोध्या प्रसाद शैलेंद्र बबलू ,सुनील ,संजय प्रसाद के अलावे कई लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed