November 15, 2024

न्यूज नालंदा – स्कूली छात्रा व बच्चे को काल ने लीला, विरोध में सड़क जाम , जानें घटना…

0

राज – 7903735887 

अलग-अलग थाना इलाके में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रा समेत दो की मौत हो गई। बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा मोड़ के पास कोचिंग से लौट रही स्कूली छात्रा की ट्रक से कुचल जान चली गई। मृतका उपरौरा निवासी मजदूर उदय प्रसाद की 14 वर्षीया पुत्री ललिता कुमारी है।
मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। भीड़ ने खदेड़कर वाहन समेत खलासी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि, चालक फरार होने में सफल रहा। हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे शांत कराई। मृतका 10 कक्षा में पढ़ाई करती थी। वह दो भाई और दो बहनों में बड़ी थी।

जाम की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वाासन दे शांत कराया गया। तब घंटों बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है। खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

इसी तरह इसलामपुर थाना क्षेत्र के गया मार्ग पर ई रिक्शा की टक्कर से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि, उसकी मां जख्मी हो गईं। घटना के बाद आक्रोशितों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। मृतक जहानाबाद जिला के कटौली गांव निवासी धर्मेंद्र दास का पुत्र अंकुश कुमार है। बच्चा इसलामपुर में रहकर पढ़ाई करता था। मां के साथ वह जहानाबाद जाने निकला था।

उसी दौरान ई रिक्शा की टक्कर से उसकी मौत हो गई। बीडीओ चंदन कुमार ने आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे शांत कराया। तब करीब तीन घंटे बाद मार्ग से जाम हटा। दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि ई रिक्शा को जब्त कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed