November 15, 2024

न्यूज नालंदा – खंदक मोड़ पर कबीर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का हुआ शुभारंभ ….

0

राज- 7903735887 

कम कीमत में गरीब व असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने से लोगों को डॉक्टर के प्रति सहानभूति मिलती है । जिससे इंसान पीछे मुड़ कर नहीं बल्कि हमेशा आगे तरक्की की ओर अग्रसर होता है । उक्त बातें बिहारशरीफ के खंदकपर मोड़ के समीप कबीर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा । उन्होंने अस्पताल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि कम से कम फीस लेकर लोगों की हमेशा सेवा करने का प्रण लेना चाहिए । इस मौके पर इस मौके पर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष व शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि जिस तरह शहर विकसित हो रहा है ऐसे में हर कोई एक ही अस्पताल में सारी सुविधाएं खोजते हैं । इससे उन्हें कहीं दूसरी जगह भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । इस अस्पताल के संचालक के द्वारा यह प्रयास किया गया है कि एक ही छत के नीचे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का सभी प्रकार का इलाज हो सके. बताते चलें कि इस अस्पताल में बच्चों के लिए एनआईएसयू, सभी प्रकार के ऑपरेशन, आईसीयू की सुविधा के साथ-साथ जनरल फिजिसियन की टीम की एक ही छत के नीचे मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी | इस अस्पताल में  बिहारशरीफ में अन्य अस्पतालों की तुलना में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी | मरीजों की आर्थिक स्थिति का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा|

मौके पर अस्पताल के संचालक डॉ आनंद कुमार ने कहा कि हमारी इस अस्पताल में जेनरल फिजिशियन, ऑर्थो, सर्जरी के अलावे आईसीयू एनआईसीयू व जनरल वार्ड की व्यवस्था दिन-रात मरीजों को मिलेगी । कम कीमत में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर डॉ नागेंद्र कुमार, डॉक्टर जवाहरलाल ,डॉ ऋषभ कुमार, डॉक्टर ममता रानी, डॉक्टर स्नेहा कुमारी, डॉ विकास कुमार , डॉ ममता , डॉ विजय , डॉ मनीष नारायण, डॉक्टर प्रशांत कुमार ,डॉक्टर उमेश प्रसाद, डॉक्टर रविंद्र कुमार, महेश कुमार, राममूर्ति प्रसाद, प्रमोद चंद्रवंशी के अलावे शहर के कई चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed