न्यूज नालंदा – जिले में पहली बार यूनिटी स्कूल में लगा कबड्डी खिलाड़ियों का नेशनल कैंप….
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – पहली बार जिले में कबड्डी खिलाड़ियों को मैदान में उतरने के पूर्व राष्ट्री स्तरीय प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है | बिहारशरीफ प्रखंड के कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय नेशनल कैंप में बिहार टीम (बालक और बालिका) में चयनित खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए इस विशेष कैम्प में सूबे के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाडियों को राष्ट्र व राज्यस्तर के मास्टर ट्रेनर खेल की बारीकियां सिखाएंगे। ट्रेंड होने के बाद दोनों वर्गों के खिलाड़ी हरियाणा के रोहतक में 13 फरवरी से शुरू हो रही जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे। नालंदा जिला कबड्डी संघ के सचिव राणा रंजीत सिंह और स्कूल की निदेशक डॉ. प्रीति रंजना ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिले के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि सूबे की कबड्डी टीम के लिए पहली बार नेशनल स्तर का कैंप यहां लगा है। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार की टीम रोहतक में अपनी सफलता का परचम लहराएगी। उन्होनें कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरुरी है | इससे मानसिक और शारीरिक विकास होता है | इसके माध्यम से कई लोगों ने ख्याति प्राप्त की है | इस मौके पर सह निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 फरवरी तक कैंप लगेगा। विभिन्न जिलों से आये कबड्डी खिलाड़ियों के रहने, खाने व परिवहन की व्यवस्था स्कूल प्रशासन द्वारा की गयी है। मौके पर निदेशक के पिता नागेश्वर प्रसाद, स्कूल के प्राचार्य माणिक लाल दास व अन्य थे।
12 जिलों के खिलाड़ी ले रहे हैं प्रशिक्षण : –
इस कैंप में सूबे के 12 जिले के खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें नालंदा, बेगूसराय, छपरा,पटना, बक्सर, औरंगाबाद, गया,सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों के हैं। दोनों टीमों में 15 – 15 खिलाड़ी शामिल हैं।
तीन ट्रेंनर खिलाड़ियों को कर रहे ट्रेंड : –
कैंप में बिहार टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए पहुँचे नेशनल ट्रेनर भवेश कुमार के साथ रामानुज कुमार और कोमल कुमारी आयी हैं। हर दिन दो सत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग ट्रेनर हैं। खिलाड़ियों को खेल के बारीकियों और जीत के मूल मंत्र सिखाने के लिए स्कूल कैंपस में शानदार कोर्ट बनाया गया है।