• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – काल ने चार को लीला, जानें कहां-कहां गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Jul 5, 2021

सूरज – 7903735887 

 

हिलसा थाना क्षेत्र के लालसे बिगहा मोड़ के समीप सोमवार को ट्रेकर ने बाइक सवार साला-बहनोई को कुचल दिया। घटना में गजेन्द्र बिगहा गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र राजनंदन कुमार उर्फ राजू की मौत हो गयी। जबकि, उसका बहनोई थरथरी थाना क्षेत्र के भतहर गांव निवासी टुनटुन प्रसाद जख्मी हो गया है। मृतक बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में मोबाइल की दुकान चलाता है। साला-बहनोई गांव लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। मौत के बाद कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने जाम भी लगा दिया। मुआवजा के आश्वासन मिलने पर आधे घंटे के बाद जाम हटा दिया गया।

इसी तरह पावापुरी ओपी क्षेत्र के एनएच 20 पर रविवार की रात पोखरपुर गांव के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बाद में इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी। मृतक की पहचान यूपी के बरेली जिला निवासी गुरुचरण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निशान के रूप में की गयी है। पिता विम्स के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

उधर, इसलामपुर थाना पुलिस ने गुड़रू-नीरजपुर गांव के खंधा से अधेड़ का शव बरामद किया गया। थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि प्रथमदृष्टया पानी में डूबकर मौत होने का अंदेशा है। शव की पहचान नहीं हो पायी है।

इधर, सिलाव थाना क्षेत्र के दीपनगर-गिरियक सड़क पर श्रीधर बिगहा गांव के पास बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक नानंद गांव निवासी लखन भगत हैं।