• November 20, 2025 5:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा-मधुबनी पेंटिंग में माहिर हैं ज्योति ,पेंटिंग भेंट करने पर डीएम ने कहा….

ByReporter Pranay Raj

Mar 17, 2020

सिटी रिपोर्टर(7079013889)

बिहारशरीफ के हाजीपुर मोहल्ला निवासी मनोज कुमार वर्मा की पत्नी ज्योति वर्मा ने खुद के द्वारा बनाई गई मधुबनी पेंटिंग मंगलवार के दिन जिला पदाधिकारी को भेंट की।

जिले में प्रतिभा की कमी नहीं

इस मौके पर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। मधुबनी पेंटिंग बनाने वाले कलाकार इस जिले में देखने को नहीं मिला था। पहली बार ज्योति के हुनर को देखा। काफी अच्छा पेंटिंग बनाती है। जिला प्रशासन इन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जीविका से जोड़ेंगी। ताकि इनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग बाहर से आने वाले लोगों को आकर्षित कर सके। और इनके काम का दाम व सम्मान मिल सके।

नेपुरा और बसावन बीघा की कला भी उच्चस्तरीय

उन्होंने कहा कि जिला में नेपुरा एवं बसावन बीघा के कारीगरों की कला भी उच्च स्तर की है। इनके द्वारा भी नायाब स्तर के कपड़े तैयार किए जाते हैं। इन्हें भी उचित पहचान, सम्मान एवं पारिश्रमिक मिले इसके लिए भी पहल की जा रही है।