• November 20, 2025 5:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -अभी-अभी नालंदा में बदमाशों ने गिरा दी शिक्षक की लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – राजगीर थाना क्षेत्र के विशेशर नगर गांव के समीप शनिवार की शाम बदमाशों ने पीट-पीटकर शिक्षक की लाश गिरा दी। मृतक गिरियक थाना क्षेत्र के बरछी बिगहा गांव निवासी स्व. शिवबालक यादव के 35 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार हैं। राजगीर के कैलाशपुरी मोहल्ला में भी शिक्षक का मकान है। जहां से गिरियक लौटने के दौरान में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोग भूमि विवाद में गोतिया पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। शिक्षक राजगीर के जैती-भगवानपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत थे।


शिक्षक राजीव कुमार राजगीर से बाइक पर सवार हो गिरियक लौट रहे थे। उसी दौरान सड़क पर घात लगाए बदमाशों ने शिक्षक की बाइक जबरन रोक ली। इसके बाद शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर बदमाश भाग गए। परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। जहां से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि, अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में शिक्षक की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल में परिजन की चीख-पुकार गूंजने लगी। घटना की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।