• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सफर हुआ आसान, जुगनू राइड सेवा की शुरूआत…

ByReporter Pranay Raj

Sep 27, 2025

राज – 9334160742 

जुगनू राइड सेवा के नए कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को एनएच-20 स्थित पिचासा मोड़, गंगा पेट्रोल पंप के समीप समारोह आयोजित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संचालक प्रकाश सिंह के दादा मुन्नी लाल सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता भवानी सिंह, मिथुन कुमार सिंह, विनोद मुखिया, अविनाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ चप्पू सिंह, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, ऋषिकेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
संचालक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि उनका सपना है कि बिहारशरीफ के युवाओं को रोजगार मिले और यातायात सेवा आधुनिक हो। जुगनू प्लेटफॉर्म पर जुड़ने से चालकों को पारदर्शी कमाई, सुरक्षा और समय की आज़ादी मिलेगी। पब्लिक ने इस पहल का स्वागत किया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जुगनू के आने से अब शहर में सफर के लिए टैक्सी-बाइक-ऑटो लेना आसान हो गया है।