न्यूज नालंदा – पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, जानें कारण…
राज – 7903735887
अररिया जिला में प्रिंट मीडिया के साथी विमल कुमार की हत्या से नालंदा के पत्रकारों में शोक की लहर है। देरशाम पत्रकारों ने अस्पताल चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पत्रकारों ने सरकार से हत्यारों की त्वरित गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख मुआवजा की मांग की। वरीय संवाददाताओं ने बताया कि सूबे में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। पुलिस व पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है। पत्रकार भय के माहौल में हैं। सभी पत्रकारों को सुरक्षा मिलनी चाहिए।
इस मौके पर रामाशंकर सिंह, सुजीत कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिन्हा, राजेश सिंह, राजकुमार मिश्रा, सोनू पांडेय, राज सिंह, प्रणय राज, अमृतेश कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार, ऋषि कुमार, रोहित कुमार, महमूद, मुर्शीद आलम, संजीव कुमार, अमीत कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, गोल्डन कुमार, राजेश विश्वकर्मा, मनोज सिन्हा उर्फ मुन्ना, सुशील सिन्हा, डायमंड कुमार, नीरज सिन्हा, राजीव कुमार, संजीव कुमार-2 समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।