न्यूज नालंदा – पत्रकारों ने चिकित्सकों की दी शिकस्त, जानें मौका …
राज – 7903735887
स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत रविवार को पत्रकार एकादश व चिकित्सक एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पत्रकार एकादश ने चिकित्सक एकादश को 7 विकेट से हरा दिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पत्रकार विजय प्रकाश पिन्नू को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। बेस्ट बॉलर का खिताब पत्रकार मिथुन तो बेस्ट बैस्टमैन का अवार्ड डॉ. राजीव रंजन को दिया गया।
सिलाव के माउंट लिट्रा जी स्कूल के परिसर में टॉस जीतकर पत्रकार एकादश ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकारों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 15 ओवरों के मैच में चिकित्सकों को मात्र 82 रन बनाने दिया। मिथुन ने 3 विकेट हासिल किये। पिन्नू, रामाशंकर कुमार, महमूद व पप्पू सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश ने पिन्नू की अर्धशतकीय पारी के दम पर 12 ओवरों में मात्र तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच के बाद आइएमए के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश व वरीय चिकित्सक डॉ. ब्रजभूषण सिन्हा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. इन्द्रजीत, डॉ. गौरव पटनायक, डॉ. शिवकुमार, डॉ. कुमार गौरव, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. विरेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. शशिकांत, पत्रकार कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार वर्मा, अमित कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।