न्यूज नालंदा – पत्रकार और पुलिस आमने सामने, जानें क्या था मौका …
राज – 7903735887
पुलिस सप्ताह के तहत जिले में हर दिन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मंशा पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देना है। गुरुवार को सोगरा स्कूल के मैदान में पुलिस-पत्रकार सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें पत्रकारों ने पुलिस टीम को शिकस्त दी।
एसपी हरि प्रसाथ एस ने गुब्बारा उड़ा व टॉस कर मैच की शुरूआत की। दोनों टीमों के हौसला अफजाई के लिए एसपी ने बैटिंग भी की। पुलिस टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया। पत्रकारों ने सधी गेंदबाजी कर कुल 6 ओवर में 68 रन दिए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए पत्रकारों की टीम ने 4 गेंद शेष रहने पर 70 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दे दी।
पत्रकार एकादश के रामाशंकर सिंह उर्फ चिक्कू और पुलिस एकादश के डीआईयू इंस्पेक्टर सुबोध कुमार कप्तान थे। पत्रकार रजनीकांत ने चिरपरिचित अंदाज में कॉमेंट्री कर एसपी की वाहवाही बटोरी। अंपायर की भूमिका अरशद जेन व अन्य ने निभाई।
इस मौके एएसपी अजय कुमार, डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी, यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सोहसराय थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।