• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रेकी कर पत्रकार को बनाया निशाना, 5 लुटेरा गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Nov 6, 2024

राज – 9334160742 

सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर दीपनगर थाना पुलिस ने दैनिक भास्कर पत्रकार संजीव कुमार से हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा कर लिया। टीम ने घटना में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल पांच मोबाइल, दो बाइक बरामद हुआ। टारगेट कर संवाददाता को निशाना बनाया गया था।

सदर डीएसपी ने बताया कि संवाददाता 4 नवंबर की रात बाइक से पावापुरी स्थित अपने गांव जा रहे थे। उसी दौरान दीपनगर थाना इलाके में 6 अपराधियों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया और पंचाने नदी के किनारे ले जाकर जबरन मोबाइल से 19000 ट्रांसफर कराया और जेब से 5300 रुपया लूट लिया। लुटेरे परिजनों से मोबाइल पर रुपया मंगवाने का दबाव बना रहा था। एक बदमाश पीड़ित के गांव के समीप का रहने वाला। उसी ने पत्रकार को टारगेट किया था।

गिरफ्तार बदमाशों में गगनदीवान मोहल्ला का संतोष कुमार, देकुली घाट गढ़ पर निवासी अभिषेक कुमार, बेन के दया गहा निवासी मनीष कुमार, बकरा गांव का राहुल कुमार और दीपनगर के विजवन निवासी निवास कुमार शामिल है।

छापेमारी टीम में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति शंकर, दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।