November 15, 2024

न्यूज नालंदा – रोटरी तथागत के अध्यक्ष बने जोसेफ टीटी, सचिव डॉ. विभाष…

0

रोहित – 7903735887 

बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थानीय सभागार में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ तथागत का स्थापना समारोह मना। इसमें नए सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष जोसेफ टीटी व सचिव डॉ. विभाष को बनाया गया। उन्होंने इसमें इस सत्र में काम की रुपरेखा व योजना की जानकारी लोगों को दी।

जोसेफ टीटी ने कहा रोटरी का आदर्श वाक्य ‘स्वयं से ऊपर सेवा’ वास्तव में उनके जीवन में सार्थक हो सका। शहर के बाद अब गांवों की बारी है। युवाओं की टोलियों ने गांव को खुशहाल बनाने का बीड़ा उठाया है। नए सत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई स्तर पर काम किया जाएगा। इसके तहत स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों व अन्य परिवारों पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्हें समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा।

साथ ही सत्र 2023-24 के अध्यक्ष दीपक कुमार और सचिव महेश लोहानी के साथ कई उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनु नारंग व संदीप नारंग ने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज को बेहतरी की ओर ले जाना है। यह क्लब समाज के विकास के साथ ही पर्यावरण, स्वास्थ्य, साक्षरता, आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए भी काम करता है। समरोह में इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ की अध्यक्ष रूबी सिन्हा, सचिव शोभा कुमारी, केरल एसोसिएशन बिहार की अध्यक्ष दीप्ति केएस, सचिव बिंदु अनिल, डॉ. श्याम नारायण, डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. सुनील कुमार व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed