राज- 9334160742
चंडी थाना अंतर्गत नरसंडा बाजार में रविवार की रात बदमाश ने ज्वेलरी दुकानदार के बाइक की डिक्की से सोने-चांदी के जेवर व 25 हजार नगदी की चोरी कर लिया। जिसकी अनुमानित कीमत सात लाख से अधिक बताई जा रही है।
बदमाश की करतूत समीप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स के संचालक नंदलाल प्रसाद वर्मा ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुट गई है।
दुकानदार ने बताया कि कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद किए। दुकान का जेवर व नगदी थैला में था। जिसे वह घर ले जाने के लिए बाइक की डिक्की में रख लिए। कुछ आगे जाकर वह एक बाइक सड़क किनारे लगाकर एक दुकान में गए। जहां से लौटने पर डिक्की से जेवर-नदगी रखा थैला गायब मिला। बदमाश की करतूत समीप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है।
