• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आभूषण दुकानदार को मारी गोली

ByReporter Pranay Raj

Jul 4, 2024

राजा – 7903735887 

पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव के पास गुरुवार की शाम बदमाशों ने आभूषण दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। जख्मी की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा निवासी 35 वर्षीय राजीव वर्मा के रूप में की गयी है।
उनके बड़े भाई राजेश वर्मा ने बताया कि राजीव बाघाटिलहा गांव में राजनंदनी ज्वेलर्स के नाम से जेवर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार की शाम दुकान बंद करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी कोरारी गांव के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ लाया गया। हालांकि, गोली मारने का कारण पता नहीं चला है। कुछ लोग लूटपाट के दौरान गोली मारने का अंदेशा जता रहे हैं।