न्यूज नालंदा – ज्वेलरी दुकानदार हत्याकांड में पटना से गिरफ्तार…
सौरभ – 7903735887
पुलिस ने ज्वेलरी व्यवसायी हत्याकांड में गुरुवार की रात पटना से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस कांड के खुलासा का दावा कर रही है। गिरफ्तार बदमाश फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खगौल रोड के द्वारिका कॉम्पलेक्स निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र अमीत कुमार है। गिरफ्तार बदमाश की भूमिका शूटर की बताई जा रही है। उसके पास से घटना में एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक कट्टा, दो कारतूस, दो सिम युक्त मोबाइल बरामद हुआ।
सोहसराय थाना अंतर्गत मगध कॉलनी के समीप 13 जनवरी को सोहागन ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट के दौरान संचालक सुमन कुमार उर्फ चिंटू की गोलियों से छलनी कर दी गई थी। मृतक के पिता नंदलाल प्रसाद ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर केस दर्ज कराया था। जिसमें पांच लाख के जेवर लूट का आरोप था। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, सोहसराय के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, डीआईयू के चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि तकनीक और आसूचना के आधार टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ थाना इलाके में छापेमारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से घटना में इस्तेमाल कार बरामद हुई। स्थानीय अपराधियों ने पटना के कुछ बदमाशों के सहयोग से हत्याकांड व लूट को अंजाम दिया। संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।