• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कोरई उपमुखिया की कुर्सी पर जीरा देवी तो उपसरपंच पर सबुजा देवी का कब्जा…

ByReporter Pranay Raj

Dec 27, 2021

राजा – 7903735887 

सदर प्रखंड कार्यालय में मेघी-नगवां, कोरई व सकरौल पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव हुआ। मेघी-नगवां से लाल बहादुर शास्त्री उपमुखिया तो अर्जुन चौधरी उपसरपंच चुने गए। कोरई से जीरा देवी उपमुखिया तो सबुजा देवी उपसरपंच बनीं। इसी प्रकार सकरौल से लीला देवी उपमुखिया तो फुलमंती देवी उपसरपंच चुनी गयीं। सदर बीडीओ अंजन दत्ता ने चुनाव कराया। विजेता को प्रमाण-पत्र मिला। उपमुखिया और उपसरपंच की जीत पर विक्की, कुणाल शर्मा , श्रवण, दीपू, पंकज समेत अन्य गणमान्य लोगों बधाइयां दी।