• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अगलगी के बाद पीड़ितों के आंसू पोंछने पहुंचे जदयू नेता, कहा-

ByReporter Pranay Raj

Feb 5, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – सिलाव के खोजागाछी मोहल्ला में मानिकचंद दास के मकान में सोमवार की रात आग लग जाने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। मंगलवार को युवा जनता दल यू के जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार पटेल, युवा नगर अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, जदयू श्रमिक के जिलाध्यक्ष देव कुमार ठठेरा, महासचिव विरेश प्रसाद पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर, उनके आंसू पोंछे। नेताओं ने कहा कि अगलगी में गृहस्वामी की संपत्ति खाक हो गई। नेताओं ने राजगीर एसडीओ से बात कर पीड़ित परिवार को प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।