न्यूज नालंदा – विधानसभा चुनाव के पूर्व इस तरह तैयारी में जुटा जदयू
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित एक सभागार में बिहारशरीफ विधानसभा जद(यू) का “ सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान “ के तहत नगर एवं रहुई प्रखंड के कुल 382 बूथ अध्यक्ष एवं सचिवों के बीच एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | शिविर की शुरुआत बिहार गीत के साथ की गयी गयी | इस मौके पर आयोजित शिविर का उद्घाटन सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज सिंह, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी चंदन सिंह , राज्य परिषद सदस्य मुन्ना सिद्धकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | जबकि सम्मेलन का संचालन नगर अध्यक्ष मो. जमील शाह एवं अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी शंकर कुमार द्वारा किया गया | इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी होती है |सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में नेता है इस कारण यह दायित्व उन्हीं के कंधों पर है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने | जदयू का संगठन बूथ स्तर पर स्थापित हो चुका है राज्य के कुल 72 हजार से अधिक बूथों पर पार्टी के बूथ अध्यक्ष एवं सचिव तैनात हैं. पहले लोग कहते थे कि जदयू में नेता है कार्यकर्ता नहीं. यह अब दूर हो चुका जद(यू) अब एक ऐसे पार्टी बन गई है जिसका बूथ स्तर पर कार्यकर्त्ता है और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है | पिछले महीने पूरे राज्य में पार्टी विधानसभा वार बूथ अध्यक्ष-सचिवों एवं पदाधिकारियों का सम्मेलन कर चुकी है और पार्टी के सारे कार्यकर्ता चुनाव के लिए अब तैयार हैं | अक्टूबर माह में विधानसभा का चुनाव होना है | अब कोई भी पार्टी हमारे दल के कार्यकर्ता के सामने टिकेगी नहीं | 14 साल पहले तक बिहार देश के लिए भयानक बोझ बना हुआ था | बिहार में अपहरण, माओवाद, आर्थिक विपन्नता, कुशासन, जाती- युद्ध ,गुंडागर्दी, निराशा से भरा था | मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 अनोखे कार्यों से न केवलबिहार को विशिष्ट बना दिया, | उन्होंने एक सुंदर बिहार बनाया अब इसे वे “ सुंदर व विशिष्ट विहार” बनाना चाहते हैं | जहां उच्च- नीच, जाति- वर्ग , धर्म-संप्रदाय और साक्षर – निरक्षर का भेदभाव ना हो किसी के चेहरे पर उदासी ना हो | 21वीं सदी का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है यही कारण है कि मुख्यमंत्री इसके बुनियादी ढांचे को समृद्ध करने में जुटे हैं | बिहार के पास अद्भुत ऐतिहासिक विरासत है | इसी वजह से विरासत से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र के आधुनिकीकरण कर रहे हैं |सभी कार्यकर्ताओं को जानना चाहिए पहले बिहार से बाहर “बिहारी” शब्द का इस्तेमाल गाली की तरह होता था हम बीमारू राज्य कहलाते थे किंतु माननीय श्री नीतीश कुमार जी के करिश्माई नेतृत्व में बिहार कई विकसित राज्यों से आगे निकल चुका है, बिजली –पानी, आधी आबादी, किसान, छात्र, युवा और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उत्थान हो या शराबबंदी और जल-जीवन-हरियाली अभियान, हर चीज में अब बिहार ट्रेंड सेंटर बन चुका है |
चन्दन कुमार सिंह ने पार्टी की विचारधारा, संगठन एवं नेतृत्त्व विकास के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि एक राजनीतिक पार्टी के रूप में जनता दल (यू) की विचारधारा महात्मा गांधी, राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण और बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की विचारधारा है। भारत के संविधान में हमारी आस्था और समाजवाद, धर्म निरपेक्षता एवं लोकतंत्र के सिद्धान्तों में विश्वास है। गांधीवादी सिद्धान्तों तथा स्वतंत्रता आन्दोलन के मूल्यों, आदर्शों एवं परम्पराओं से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सुरक्षित रखने के लिए हम कृतसंकल्प हैं।
राज्य परिषद् सदस्य मुन्ना सिद्दीकी ने सोशल मीडिया के बारे में उपस्थित बूथ अध्यक्ष/ सचिव को संबोधित करते हुए कहा कि आज डिजिटल क्रांति के दौर में मीडिया की बात “सोशल मीडिया” यानी फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि के बिना पूरी नहीं होती है मीडिया का यह स्वरूप द्वारा पल झपकते आपकी बात दुनिया के हर कोने में और सीधे तौर पर पहुंच जाती है सीधे तौर पर से तात्पर्य है यहां आपकी सोच और सूचना किसी के द्वारा संपादित नहीं होती बल्कि उसका उत्पादक और संपादक होते हम सभी स्वयं होते हैं. आज हर हाथ में मोबाइल फोन है मोबाइल फोन का उपयोग आप केवल बातचीत या मैसेज के लिए नहीं बल्कि ईमेल, फेसबुक और ट्विटर के लिए भी करते होंगे . अब अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड का आधिकारिक फेसबुक पेज एवं टि्वटर हैंडल है. अब अपनी पार्टी तकनीक में भी किसी से पीछे न रहे इसके लिए हम लोग को संकल्प लेना है और उस पर आज से अमल शुरू कर देना है जैसे :- ईमेल अकाउंट बनाना है, व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाना है, फेसबुक व् ट्विटर अकाउंट बनाकर अपने नेता और अपनी पार्टी को फॉलो करना है प्रत्येक दिन कम से कम 15 मिनट सोशल मीडिया पर हर कार्यकर्ता को देना होगा तभी हम सब किसी पार्टी को पीछे कर सकते हैं. अब हम सभी को प्रसन्नता होनी चाहिए कि आज हमारी पार्टी सोशल मीडिया के विभिन्न फॉर्मेट पर किसी भी दल से पीछे नहीं है अपनी पार्टी का वेब पोर्टल www.janatadalunioted.online पर आज की तारीख में नौ लाख से ज्यादा विजिटर्स हैं इससे पार्टी को संवाद का नया मंच मिला है|
नगर जिला अध्यक्ष जमील शाह ने अल्पसंख्यक कल्याण पर कहा कि हमारी पार्टी ने अल्पसंख्यकों को कभी वोटबैंक नहीं समझा। चाहे मदरसों का विकास हो, किशनगंज में मुस्लिम यूनीवर्सिटी का मामला हो, कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो, भागलपुर के दंगापीड़ितों को न्याय दिलाना हो या विभिन्न सदनों में भागीदारी हो – हमारे नेता कहके नहीं, करके दिखाया है। पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
इस मौके पर बिपिन चंद्रवंशी, अफताब आलम, धर्मेन्द्र कुमार, शशिकांत टोनी, महमूद बक्खो, महेश कुशवाहा, नियाज अहमद, धनंजय देव, अजय यादव, सत्येन्द्र यादव, रवि चंद्रवंशी,कुमारी दिव्या, डॉ मोनिका सिन्हा, सुल्तान अंसारी, श्रवण कुमार, कुमार मंगलम, मिथलेश ठाकुर, आनंद कुमार, राजेश कुमार, डॉ प्रियदर्शी अशोक,रिक्की सहित अन्य वरीय नेता मौजूद थे |