• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहीद दिवस पर याद किए गए शोषित समाज के प्रखर नेता जगदेव बाबू …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 5, 2020

सिटी डेस्क – 7079013889 

शोषित समाज के प्रखर नेता जगदेव बाबू थे। उन्होंने हमेशा से दलितों व वंचितों के लिए काम किया। उनका पूरा जीवन संघर्षमय रहा। शोषित समाज दल के सह संस्थापक जगदेव प्रसाद हमेशा से दलितों व वंचितों के लिए आदर्श रहेंगे। शोषित दल सह अर्जक संघ के जिला संयोजक निखिलेश कुमार ने शनिवार को बिहारशरीफ के जगदेव चौक स्थित उनकी प्रतिमा के पास माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि आज भी उनके बताए मार्ग पर चलकर ही गरीबों का उत्थान संभव है। शहिद दिवस मौके पर अर्जक संघ के जिलाध्यक्ष अनीश कुमार यादव उर्फ डिंपल, मानववादी छात्र युवजन सभा के युवा नेता दीपक मेहता, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा व अन्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सतीश प्रसाद वर्मा,जीतु कुशवाहा,चन्द्रदीप कुशवाहा,आलोक प्रसाद, जनार्दन प्रसाद यादव,अजय कुमार, कुणाल कुमार सुरज कुमार,आनन्दी पटेल मौजूद थे |