न्यूज नालंदा – सडकों के बिना विकास की कल्पना संभव नहीं :-श्रवण …..
रोहित – 7903735887
सिलाव प्रखंड के बड़गांव रोड से सारिल चक गांव तक 16 लाख 94 हजार से निर्मित नए अनुरक्षण नीति के अंतर्गत 5 साल रखरखाव के साथ निर्मित सड़क का शिलान्यास बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया | इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़कों के बिना गांव के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती सड़कों के बन जाने से हर क्षेत्रों के लोगों को व्यापक लाभ मिलता है | किसानों को भी इसका लाभ मिलता है | बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में विकास कार्यों का ताता लगा हुआ है हर क्षेत्रों हर समूहों का बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है | बिहार में चल रहे कार्यों का अनुसरण देश की अन्य सरकार कर रही है | ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन मजबूत हथियार साबित हो रहा है | सभी लोग वैक्सीन अब का टीका अवश्य लगा लें तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें तभी हम बिहार में कोरोना का प्रारूप कर पाएंगे कोरोना काल में बिहार की सरकार ने हर संभव मदद लोगों को पहुंचाने का काम किया है | इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार वरिष्ठ नेता राजेंद्र बाबू ,रंजीत मुखिया ,जदयू नेता मिंटू चौधरी ,बिगुल मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सरोज कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे |