November 15, 2024

न्यूज़ नालन्दा- कोरोना इफेक्ट :- चंडी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड ,डीएम एसपी ने लिया जायजा…

0

सिटी रिपोर्टर- 7079013889

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने सोमवार के दिन नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज चंडी में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण किया। इस आइसोलेशन केंद्र में नगरनौसा प्रखंड के निवासी के पटना में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए मामले में चिन्हित किए गए संपर्क वाले व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है। यहाँ रह रहे लोग एकदम सामान्य स्थिति में हैं।

आइसोलेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में बताया

जिला पदाधिकारी ने आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ विस्तृत रूप से बातचीत की उन्होंने सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आइसोलेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में बारीकी से समझाया तथा इसका अनुपालन करने का अनुरोध किया।

नगरनौसा में स्क्रीनिंग की ली जानकारी

इसके बाद जिला पदाधिकारी नगरनौसा गए। वहां उन्होंने लोगों के स्क्रीनिंग की स्थिति के बारे में एमओआईसी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्थानीय फल विक्रेताओं से भी बातचीत की तथा सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा इसका गंभीरता से अनुपालन करने का निदेश दिया।

कौन कौन रहे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed