राज – 9334160742
इस्लामपुर प्रखंड के मैदी खुर्द गांव के एक छात्र की राजस्थान के कोटा में मौत हो गई। स्थानीय मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो छात्र ने फांसी लगाकर जान दिया। मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना मंगलवार को हुई। मृतक शिक्षक प्रवीण शंकर का 17 वर्षीय पुत्र हर्ष राज शंकर था। किशोर दो भाइयों में बड़ा था। नीट की तैयारी के लिए वह कोटा में रह रहा था। उसका डॉक्टर बनने का सपना था।
परिजनों ने बताया कि किशोर होली में घर आया था। फिर 18 मार्च को लौट गया। परिवार घटना को खुदकुशी मानने को तैयार नहीं है। चाचा संतोष कुमार ने बताया कि हर्ष एक साल पहले कोटा गया था। जब परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली, तो पता चला कि उसका कमरा अंदर से बंद था और उसने आत्महत्या कर ली। किशोर आत्मविश्वासी था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता।

