• November 20, 2025 6:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कट्‌टा के साथ फोटो वायरल में इसलामपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Apr 6, 2024

राज – 7903735887 

इसलामपुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर कट्‌टा के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक कट्‌टा व दो कारतूस बरामद हुआ।

हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि 5 अप्रैल को इसलामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के व्हाट्सएप पर हथियार लहराने का फोटो आया। जिसके बाद चौकीदार से बदमाश की पहचान कर, उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाश जैतीपुर बाजार निवासी संतोष प्रसाद का पुत्र सुधीर कुमार है। पूछताछ में पता चला कि 5 अप्रैल को आरोपी का जन्मदिन था। उसी दिन कट्‌टा के साफ अपना फोटो वायरल किया था।