November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए लौह पुरुष, सांसद ने कहा…

0

राज – 7903735887 

खंड-खंड को अखंड भारत बनाने वाले प्रथम गृहमंत्री सह प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ में समारोह आयोजित उन्हें याद किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज के छात्र रहे, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार शामिल हुए।

सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक महापुरुष थे। जिन्होंने भारत को काफी मजबूत किया। विभक्त भारत को एक सूत्र में पिरोने का श्रेय सरदार पटेल साहब को जाता है।

प्राचार्य ने कहा कि वे काफी गौरवान्वित महसूस करते है कि सरदार पटेल के नाम पर अवस्थित महाविद्यालय में वह कार्यरत हैं।
इस अवसर पर वितेक्षक विशाल विजय, डॉ तेजपाल सिंह, अखिलेश कुमार, विद्या यादव, अवधेश कुमार द्विवेदी, शशिकांत कुमार टोनी, डॉ आशुतोष कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, अविनाश कुमार, भूषण कुमार ,बलवीर कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed