न्यूज नालंदा – शहर के बीचों बीच चल रहा था आईपीएल सट्टेबाजी , तीन गिरफ़्तार ,डायरी में मिले कई अहम सुराग ….
राज – 7903735887
गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी ने चौखंडी पर मोहल्ला में छापेमारी कर तीन सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार सट्टेबाज के पास से मोबाइल, नगदी,एक लग्जरी कार और एक डायरी बरामद किया गया है । सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के चौखंडीपर मोहल्ला में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का खेल हर दिन खेलवाया जाता है । इसी सूचना पर कंटाही मोहल्ला निवासी धीरज उर्फ लालू गोप के घर पर छापेमारी की गयी जहां से सट्टेबाजी के कई सबूत मिले, मौके से दो अन्य युवक भी पकड़ा गया । इनलोगों के पास से 87500 रुपए , 4 मोबाइल, एक लग्जरी कार और एक डायरी को बरामद किया गया । इनलोगों के पास से मिले डायरी और मोबाइल की छानबीन की गयी तो उसमें सट्टेबाजी का सारा सबूत मिला है । मोबाइल के जरिए ही रुपए का ऑनलाइन रुपए का लेन देन किया गया है । जबकि डायरी में कई अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर उनलोगों की भी कुंडली खंगाला जा रहा है । 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जिसमें से तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है |
कौन कौन हुआ गिरफ्तार :-
कंटाही मोहल्ला निवासी अरुण यादव का पुत्र धीरज कुमार उर्फ लालू गोप , चौखण्डी पर निवासी लख्की नारायण वर्मा का पुत्र राहुल कुमार और हाजीपुर मोहल्ला निवासी विजय प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार शामिल है ।
छापेमारी टीम में कौन कौन थे शामिल
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार व अन्य शामिल थे ।