November 15, 2024

न्यूज नालंदा – डाक टिकट प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद को दिया आमंत्रण

0

राज – 7903735887 

डाक कर्मी आज भी समाज के संदेश वाहक यानि पत्र वाहक के तौर पर काम कर रहे हैं। समाज में इनका एक अलग ही मुकाम रहा है। गांव की पगडंडी से लेकर शहर की चमचमाती सड़कों पर भी इनकी उपस्थिति है। वहीं डाक विभाग प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के माध्यम से भी अपनी जवाबदेही निभा रहा है। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ में रविवार को डाक टिकट प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम का आमंत्रण स्वीकार करने के दौरान कहा कि ये डाकिया हमारे सुख दुख के साथी पहले भी थे, आज भी हैं। कोरोना संकट काल में भी इन्होंने बेहतर काम किया है।

डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने बताया कि 24 से 27 फरवरी 2022 को डाक विभाग द्वारा पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक संस्कृति केंद्र पटना में राज्यपाल फागू चौहान करेंगे। इसमें सांसद महोदय को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मौके पर जनसंपर्क निरीक्षक राजू सिंह, सहायक डाकपाल काउंटर शैलेंद्र कुमार, जदयू प्रवक्ता डॉ. शशिकांत कुमार टोनी, विजय सिंह मुखिया, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed