• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में अब इंटरनेशनल ब्रांड: ब्लैकबेरीज़ के नए शो रूम की हुई शुरूआत

ByReporter Pranay Raj

Sep 27, 2025

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ शहर अब फैशन के मामले में और आगे बढ़ गया है।  शहर के रांची रोड देवी मंदिर के समीप पुरुषों के कपड़ों का मशहूर ब्रांड ब्लैकबेरीज़ के शोरूम का उद्घाटन हुआ । इस शो रूम के खुलने से शहरवासियों को अच्छी और ब्रांडेड चीजें खरीदने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।

दुकान का उद्घाटन इसके संचालक आकाश कुमार और पूजा कुमारी व अन्य आगत अतिथियों द्वारा किया गया।
उद्घाटन के मौके पर संचालक आकाश कुमार ने कहा, “ब्लैकबेरीज़ को बिहारशरीफ में लाना हमारे लिए खुशी की बात है। हमारा मानना है कि यहाँ के ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिलने चाहिए। हमारी कोशिश है कि हम पुरुषों के लिए हर तरह के कपड़े यहाँ रखें, ताकि लोगों को बेहतरीन चीजें खरीदने के लिए दूसरे बड़े शहरों में न जाना पड़े। हम यहाँ के ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं।”

पूजा कुमारी ने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि बिहारशरीफ शहर अब तेजी से तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा, “यह दुकान दिखाती है कि हमारा शहर बड़े ब्रांड्स के लिए भी एक अच्छा बाज़ार बन रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारे कपड़े लोगों को बहुत पसंद आएंगे।”

ब्रांड के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया, “ब्लैकबेरीज़ के कपड़े अपनी अच्छी फिटिंग, कपड़े की क्वालिटी और नए डिज़ाइन के लिए जाने जाते हैं। इस नई दुकान में फॉर्मल कपड़े, कैजुअल कपड़े और दूसरी एक्सेसरीज़ सब कुछ मिलेगा। हमारी पूरी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों को खरीदारी का सबसे अच्छा अनुभव मिले।”

इस नई दुकान के खुलने से बिहारशरीफ के कई स्थानीय युवाओं को काम भी मिला है, जिससे शहर की आर्थिक हालत और भी मजबूत होगी। अब लोगों को अच्छी खरीदारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।