• November 20, 2025 6:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ठेले पर सामान बेचने वाली की बेटी बनी सूबे की इंटर टॉपर, जानें उसका सपना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 26, 2021

सूरज -7903735887 

बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस बार आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी। नालंदा के बिहारशरीफ में रहने वाले चुन्नीलाल की बेटी सोनाली पूरे बिहार में साइंस संकाय में टॉप की है। इनके पिता चुन्नीलाल शहर में ठेले पर घूम-घूमकर खाने-पीने का सामान बेचते हैं। बेटी के टॉप करने से परिवार में ख़ुशी का माहौल है।

बिहार इंटर परीक्षा में 10 लाख 45 हजार 950 बच्चे पास हुए हैं। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी। नालंदा  के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है। इन्हें 500 में 471 अंक मिला। टॉपर का परिवार बिहारशरीफ के चमन गली में स्वर्गीय गंगा हलवाई के मकान में रहता है। इनका परिवार गरीब है। अभावों में रहकर सोनाली ने सफलता का इतिहास रच दिया।

 

लॉकडाउन का बनाया ताकत

लॉकडाउन में पैसों की कमी होने के बावजूद भी सोनाली ने पढ़ाई में कमी नहीं की। अन्य दिनों की अपेक्षा लॉकडाउन में वह ज्यादा पढ़ाई करने लगी। पिता बेटी की पढ़ाई में किसी तरह की कमी नहीं नहीं देते थे।

डीएम बनने का सपना

न्यूज नालंदा से बातचीत में स्टेट टॉपर सोनाली ने बताया कि वह डीएम बनकर देश सेवा करना चाहती है। मैट्रिक में उसे 500 में 454 अंक मिले थे। सोनाली की सफलता से उसके शिक्षक भी उत्साहित हैं। जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली की सोनाली ने बिहार भर में टॉप किया है ,तो सोनाली के मैथ के शिक्षक आरके किरण सर , द श्रेष्ट इंग्लिश के संचालक आशुतोष कुमार और सत्या केमिस्ट्री के संचालक  गौतम सर घर पहुंचे और उन्होंने अपनी छात्रा को बधाई और आशीर्वाद दिए |