न्यूज नालंदा – हादसा से सबक: कोचिंग में सुरक्षा मानक की जांच तेज, ताला लगाने पर भी कार्रवाई…
राज – 9334160742
दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसा से प्रशासन सबक लेते हुए अलर्ट हो गई है। दिल्ली की तरह जिले में घटना की पुनरावृति रोकने के लिए डीएम ने कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था जांच का आदेश एसडीओ को दिया है। एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर कोचिंग संस्थानों की जांच तेज कर दी गई है। जिससे संचालकों में हड़कंप मचा है।
सोमवार को एसडीओ अभिषेक पलासिया टीम के साथ शहर के धनेश्वर घाट, कागजी मोहल्ल, कचहरी रोड स्थित कई संस्थान पहुंचे। ज्यादातर संस्थानों में ताला लटका था। दो संस्थान खुले मिले। जहां सुरक्षा मानक, निबंधन, अग्नि सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था की जांच की। वरीीय अधिकारियों द्वारा जांच की खबर शहर के अन्य संस्थानों में पहुंची तो हड़कंप मच गया। कई संचालक, संस्थान में ताला लगाकर फरार हो गए।
एसडीओ ने बताया कि जिन संचालकों के पास निबंधन नहीं है या सुरक्षा मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं है। उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस के बाद संचालकों पर कार्रवाई होगी। जो संस्थान बंद मिलेंगे उन पर भी कार्रवाई होगी। शहर के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच कर दो सप्ताह के अंदर उसकी रिपोर्ट वह डीएम को सौपेंगे।