January 8, 2025

न्यूज नालंदा – भैंसासुर मोहल्ला में छात्रों और बुद्धिजीवियों ने की प्रशांत किशोर के स्वस्थ होने की कामना …..

0
WhatsApp Image 2025-01-07 at 5.58.23 PM

राज – 9334160742 

बीपीएससी अभ्यर्थीयों के समर्थन में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबियत खराब हो जाने के बाद नालंदा के छात्रों और बुद्धिजीवियों ने चिंता व्यक्त की है। सभी ने जल्द से जल्द उनके स्वस्थ हो जाने की कामना की है. इस सबंध में कर्पूरी जयंती जिला आयोजन समिति के नालंदा प्रभारी डॉ विनायक लोहनी ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग के आयोजित परीक्षा में हो रहे धांधली के विरोध में लगातार पांचवें दिन अनशन जारी रखे हुए हैं. जिसके कारण सरकार ने उन्हे गिरफ्तार भी कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वह मेदांता अस्पताल में एडमिट है। नालंदा जिला के शिक्षक, छात्र, बुद्धिजीवी सभी चाहते हैं कि प्रशांत किशोर जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस आए और छात्रों के संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे। पूरे बिहार के छात्र प्रशांत किशोर की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं। व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद में प्रशांत किशोर जी बिहार में एक नए युग की शुरुआत करेंगे। इस सबंध में चंद्रदेश्वर बिन्द, रमेश कुमार, अमर राज, मुकेश कुमार, राजीव, सोनू आदि कई छात्रों ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed