न्यूज नालंदा – बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में जुटा संस्थान…
बॉबी सिंह – 7903735887
ग्रामीणों क्षेत्र में रहनेवाली बेटियों को शिक्षा समेत अन्य मुख्य धाराओं से जोड़ने के उद्देश्य से सिलाव प्रखंड के नियमत नगर में गर्ल्स एडू केयर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। हाथों में शिक्षा संबंधी स्लोगन लिखे तख्ती लिए बच्चियों ने लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर अध्यक्ष अभय राज ने बताया कि ग्रामीण परिवेश की बेटियों में शिक्षा व संपूर्ण विकास के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । ताकि लोग जागरुक होकर अपने बच्चियों को शिक्षित कर सकें। कुंदन कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा ग्रामीण परिवेश की छात्राओं के बीच निःशुल्क शिक्षा के साथ सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन समेत अन्य तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर दीपक कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार समेत अन्य लोग मौजूद हैं।