• November 20, 2025 5:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – थाना में पिटाई: दारोगा को सस्पेंड कर जांच शुरू, अन्य दोषियों पर गाज तय…

ByReporter Pranay Raj

Feb 4, 2025

राज – 9334160742 

इसलामपुर थाना क्षेत्र के कोबिल गांव निवासी पिंटू उर्फ रंजय ने एसपी को आवेदन देकर इसलामपुर थानाध्यक्ष, दारोगा व अन्य कर्मियों पर थाना में बंदकर बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप लगाया था। आवेदन में पीड़ित ने बताया था कि बिना कसूर उसकी पिटाई की गई। एक रात कमरे में बंदकर उसे भूखा-प्यासा रखा गया। अगले दिन दस हजार रुपया लेकर थानाध्यक्ष ने बांड लिखा रिहा किया।
शिकायत पर संजीदगी दिखाते हुए एसपी भारत सोनी ने प्रशिक्षु दारोगा सुमन सौरभ को सस्पेंड कर दिया, ताकि जांच प्रभावित न हो। घटना की जांच डीएसपी हिलसा-2 कर रहे हैं। जांच के उपरांत अन्य दोषियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी की इस कार्रवाई की शहर में खूब चर्चा हो रही है। नागरिकों ने बताया कि जांच के बाद दोषियों का नपना तय है। कुछ पदाधिकारी गलत हरकत कर पुलिस की छवि बदनाम कर रहे हैं।