न्यूज नालंदा – पिंजड़े में बंद बेजुबान परिंदों को कराया मुक्त…
राज – 7903735887
वन्य प्राणी जीव अधिनियम के तहत पहली बार जिले में वन विभाग की कार्रवाई देखने को मिली। बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोड़ के समीप बुधवार को कार्रवाई कर विभाग के अधिकारियों ने बिक्री के लिए रखे पिंजड़े में बंद पक्षियों को जब्त कर लिया। धंधेबाज किसी तरह फरार होने में सफल रहा। विभाग की कार्रवाई से पंक्षी धंधेबाजों में हड़कंप मच गया।
रेंज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वन्य प्राणी जीव अधिनियम के तहत पक्षियों को बेचना अपराध है। जब्त पक्षियों को खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा। पक्षियों के अवैध तरीके से बिक्री की सूचना उन्हें लगातार मिल रही थी। कार्रवाई टीम में वन रक्षक तरन्नुम खातून समेत अन्य कर्मी शामिल थे।