न्यूज नालंदा – विश्व कैंसर दिवस पर इनरव्हील ने किया जागरूक…
बॉबी सिंह – 7903735887
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर शुक्रवार को इनरव्हील क्लब ने सदर अस्पताल के कैंपस में कैंसर जागरूकता संबंधित वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया। पेंटिंग के द्वारा शहरवासियों को कैंसर, तंबाकू सेवन से हानि एवं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के सौंदर्यीकरण से संबंधित जानकारियां दी गई।
अध्यक्ष मंजू प्रकाश ने बताया इनरव्हील एक अंतरराष्ट्रीय क्लब है जो जनकल्याण एवं समाज सेवा के लिए कार्यरत है। समाज को कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से डटकर मुकाबला करने के लिए क्लब प्रत्येक वर्ष वैक्सीनेशन ड्राइव, जागरूकता रैली जैसी प्रोजेक्ट आयोजित करता है। विश्व कैंसर दिवस का थीम “क्लोज द केयर गैप” रखा गया है।
सदस्या डॉ. प्रीति रंजना ने बताया कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं। जैसे कि बोन कैंसर, ब्लड कैंसर महिलाओं में खासकर सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर। किसी को अपने शरीर में कुछ बदलाव महसूस हो रहा हो तो तुरंत अपनी जांच कराएं। इस मौके पर पीपी मधु कंचन, सजना जोसेफ, सचिव रश्मि दास, एडिटर शोभा रानी ,डॉ प्रीति रंजना ,अंजू प्रकाश, अलका रस्तोगी, अमिता रानी ,पूनम ,नीतू कुमारी एवं सुमन भारती मौजूद थे।