न्यूज नालंदा – हुआ खुलासा: मंडल कारा के कैदी करते हैं मोबाइल इस्तेमाल…
राज – 7903735887
मंडल कारा के कैदी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। इसका खुलासा शनिवार की अहले सुबह डीएम-एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी से हुआ। टीम ने जेल परिसर से सिम समेत दो मोबाइल बरामद किया। इसके पूर्व दर्जनों छापेमारी में अधिकारियों के हाथ बैटरी व चार्जर लगा। इस बार माेबाइल बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि छापेमारी की भनक जेल प्रशासन को नहीं लगी। यही कारण है कि बंदियों को मोबाइल ठिकाना लगाने का मौका नहीं मिला। मोबाइल बरामद होने से जेल प्रशासन की चौकसी पर सवाल खड़ा हो गया है। मोबाइल किस कैदी का है, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
अहले सुबह डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस दर्जनों सुरक्षा बलों के साथ जेल पहुंच गई। पदाधिकारियों ने जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली। इस दौरान जेल परिसर से सिम समेत दो मोबाइल अधिकारियों के हाथ लगा। छापेमारी करीब तीन घंटे चली।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सिम समेत दो मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल किस कैदी का है, इसकी जांच की जा रही है। दोषी पर केस दर्ज किया जाएगा। इसकी भी जांच कराई जा रही है कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा।
छापेमारी के दौरान सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, डीसीएलआर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्न कुमार समेत दर्जनों सुरक्षाकर्मी शामिल थे।