राज – 9334160742
चंडी थाना अंतर्गत कचहरिया धरमपुर गांव में बुधवार की रात बदमाशों ने घर में डाकाजनी के दौरान किशोर को गोली मार दी थी। जख्मी राजेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की देर रात इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। अब तक पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
देर रात दर्जनों बदमाश घर में घुसकर डाकाजनी कर रहा था। घटना के विरोध पर बदमाशों ने किशोर को गोली मार दी। लुटेरों ने महिला सदस्यों से बदसलूकी भी किया। लूटपाट के बाद सभी लुटेरे फरार हो गए।
अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जख्मी की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

