राज – 9334160742
हिलसा थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से पटना में छापेमारी कर अनुमंडल के टॉप टेन सूची के कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया। हिलसा थाना पुलिस बदमाश को फायरिंग, लूट व रंगदारी केस में तलाश रही थी।
डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि नालंदा और नवादा जिले के कई थानों में बदमाश पर कुल 13 केस दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश हिलसा थाना क्षेत्र के बरखंधा निवासी टूशन गोप है। उसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुआ।
बदमाश बस से प्रति फेरा 200 रुपया रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी नहीं देने पर गुर्गों के साथ मिलकर 8 सितंबर को बदमाश ने यात्रियों से भरी बस पर फायरिंग करते हुए हमला कर लूटपाट किया था। घटना के बाद कुख्यात अंडरग्राउंड हो गया। एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात को पकड़ा गया। छापेमारी में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, दारोगा राकेश कुमार, एसटीएफ पदाधिकारी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।

