न्यूज नालंदा – कैरियर पब्लिक और सीताशरण मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह
राज – 9334160742
कैरियर पब्लिक स्कूल रॉची रोड़, बिहार शरीफ एवं सीताशरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के प्रांगण में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया | विद्यालय के निदेशक डॉ० संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। निदेशक डॉ० संजय कुमार ने सीताशरण मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों से कहा कि भारत को आजादी मिले करीब 77 साल पूरे हो गए हैं। यह दिन हर देशवासी के जीवन में अलग महत्व रखता है और हर भारतीय इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते है। आज हम सब मिलकर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और उनकी वीरता, शौर्य और बलिदान को याद कर हर व्यक्ति गौरवान्वित महसूस करते है । कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले विद्यार्थी हमेशा उच्च शिखर पर पहुँचते है। इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड के बच्चों के द्वारा सोगरा हाई स्कूल के मैदान में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में भाग लिए । छोटे-बच्चें एवं बच्चियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें देश के प्रति देश प्रेम की भावना की झलक देखने को मिली, जिसमें सारे बच्चों को स्कूल के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पुष्पांजय, अंकुश, मुस्कान, सुप्रीया, अराधिका,व अन्य ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक सुभाष चन्द्र पाण्डेय, पृथ्वी प्रसाद, पवन कुमार, मनीष कुमार सक्सेना, प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी ने सहयोग किए ।