• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वेतन के लिए 29 से एंबुलेंस कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल…

ByReporter Pranay Raj

Aug 28, 2024

राज – 9334160742 

पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने 29 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। बिहारशरीफ के एक निजी सभागार में बैठक कर कार्य बहिष्कार करते हुए यह निर्णय लिया गया।

जिलाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले सिविल सर्जन से मुलाकात किए थे तो आश्वासन मिला था कि वेतन जल्द भुगतान हो जाएगा। मगर उसके बाद भी वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते 102 एंबुलेंस कर्मचारी जो अल्प वेतन भोगी है। वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।

अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है उसकी जवाबदेही स्वास्थ्य विभाग और पीडीपीएल कंपनी की होगी। सबसे बड़ा डर यही है कि पीडीपीएल कंपनी का टेंडर खत्म हो गया है। पिछली जो कंपनी थी वह भी हमलोगों का 4 महीने का वेतन लेकर भाग गई थी। इस बार भी यही डर है। 28 की शाम तक बकाया वेतन नहीं मिलने पर अगले से सभी कर्मी सामूहिक पर रहेंगे। 102 एंबुलेंस के सभी 102 कर्मी वाहन सदर अस्पताल में वाहन लगाकर धरना पर बैठ जायेंगे। मेंटनेंस के अभाव में सभी एंबुलेंस खस्ता हाल है। इस मौके पर सिकंदर कुमार, निवास कुमार, रविकिशन कुमार, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रिपू प्रसाद, रजनीकांत, पंकज कुमार, कुमार गौतम, अरुण व अन्य लोग मौजूद थे।