न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में इंक्योर क्लीनिक का हुआ शुभारंभ , जाने स्पेशलिटी….
छोटू – 7903735887
बिहार शरीफ के अंबेर कचहरी रोड बालिका उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार को इंक्योर क्लीनिक की शुरुआत की गई । क्लीनिक का उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर श्याम नारायण द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक के खुल जाने से पेट आंत और लीवर जैसे गंभीर बीमारियों के लिए शहर वासियों को अन्य शहरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा यहां के चिकित्सक द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहा है वैसे युवा डॉक्टर भी मरीजों की सेवा के क्लिनिक खोल रहे हैं । युवा डॉक्टर नए जोश और नई जानकारियां हासिल कर आए हैं। जिसका लाभ लोगों को जरूर मिलेगा।
इस मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया कि छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देने से एक दिन वह गंभीर रूप ले लेता है । हमारे क्लीनिक में पेट ,आंत और लीवर से संबंधित सभी प्रकार का इलाज उपलब्ध है । उनका कहना है कि जिस तरह से वह एक छोटे से गांव से शहर जाकर डॉक्टर की पढ़ाई किए हैं इस कारण अपने ही शहर में लोगों को कम शुल्क में बेहतर इलाज दे सके इसलिए इसकी व्यवस्था की गई हैं।
इस मौके पर भागीरथ प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह ,राजेश कुमार, निशु विश्वास ,चुन्नू कुमार ,महेश कुमार, शिल्पी कुमारी व अन्य मौजूद थे ।