न्यूज नालंदा -बिहारशरीफ के कपड़ा और सर्राफा बाजार में इनकम टैक्स का छापा ,खंगाले कई दस्तावेज ….
राज की रिपोर्ट 9334160742
बिहारशरीफ के कपड़ा और सर्राफा बाजार में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा | कई दुकानों के दस्तावेज खंगाले | कई घंटे तक चली छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मच गया | विभाग की पांच टीमें एक साथ गुरुवार को शहर में दस्तक दी और टैक्स चोरी की जांच की । चौक बाजार स्थित कुछ दुकानदार, कार्रवाई से बचने के लिए धड़ा धड़ अपनी दुकानों की शटर गिराकर फरार हो गए। जिससे हमेशा खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहने वाला बाजार में सन्नाटा पसर गया। ज्वाइंट कमिश्नर रोहित राज के नेतृत्व में टीम द्वारा देर शामतक छापेमारी की गयी। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने जांच प्रभावित करने का प्रयास किया, जिसके बाद टीम द्वारा सुरक्षा बलों को बुला लिया गया।
टीम ने, गोवर्धन लाल रस्तोगी ज्वेलर्स, श्री गोवर्धन वस्त्रालय, मरुअन लाल वस्त्रालय, विनीत वस्त्रालय, आशीर्वाद वस्त्रालय, अनिल रस्तोगी ज्वेलर्स दुकान में टैक्स चोरी की जांच की । जांच के संबंध में अधिकारी विस्तार से जानकारी शेयर से परहेज कर रहे हैं। बताया कि टैक्स चोरी की सर्वे जांच चल रही है। जांच के उपरांत ही टैक्स चोरी का खुलासा हो सकेगा । जो दुकानदार शटर गिराकर फरार हुए हैं। उनके संस्थान में भी जांच होगी। ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार वर्मा, जिला आयकर अधिकारी नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।