• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लहेरी मोहल्ला महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभांरभ , दीपावली पर ग्राहकों के लिए है खास….

ByReporter Pranay Raj

Oct 10, 2022

राज – 7903735887 

लहेरी मोहल्ला स्थित महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स एन्ड नमकीन के दूसरी शाखा की शुरुआत की गयी ।प्रतिष्ठान का उद्घाटन संचालक मुकेश कुमार के पिता शिवशंकर प्रसाद और माता पुष्पा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया हैं । इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि अम्बेर चौक पर उनकी पहली दुकान है । ग्राहकों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखकर महिला कॉलेज के समीप दूसरी शाखा की शुरुआत की गयी है । जिस तरह ग्राहकों को उस प्रतिष्ठान पर भरोसा और विश्वास है । नए शाखा में भी उन्हें उसी तरह की सुविधा दी जाएगी । हमारे प्रतिष्ठान की खासियत है कि ग्राहकों को शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाई और नमकीन परोसा जाए ताकि एक बार स्वाद चखने के बाद वे बार बार हमारे यहां आ सकें । दीपावली के मौके पर शहरवासियों के लिए कई तरह स्पेशल मिठाई की व्यवस्था की गयी। मौके पर मैनेजर राजीव रंजन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।